लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने कई वरीय आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, तो वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक की अपर सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय भारत सरकार नई दिल्ली के पद पर नियुक्ति हुई है. जिसके बाद बिहार सरकार ने योगदान के लिए 1 मई, 2025 के प्रभाव से विरमित करने का आदेश जारी किया है.
सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को अगले आदेश तक अध्यक्ष-सह-राजस्व पर्षद, बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव 1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. बी. राजेन्द्रर अतिरिक्त प्रभार-अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग/ मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना/अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, बिहार, पटना अगले आदेश तक महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान-बिपार्ड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
वहीं 1996 बैच के आईएएस एचआर श्रीनिवास जो सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे, उन्हें अगले आदेश तक पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. पीएचइडी विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और प्रबंध निदेशक बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
नर्मदेश्वर लाल प्रधान सचिव सह खान आयुक्त खान एवं भूतत्व विभाग को अगले आदेश तक प्रधान सचिव लघु जल संसाधन विभाग में तबादला किया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को अगले आदेश तक सचिव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में तबादला किया गया है. अजय यादव को अगले आदेश तक सचिव शिक्षा विभाग निदेशक उच्च शिक्षा प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पथ पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड और प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.