HomeBiharबिहार के इन तीन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, बीजेपी के गोपाल ठाकुर...

बिहार के इन तीन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, बीजेपी के गोपाल ठाकुर और एलजेपी की शांभवी सहित विपक्ष के भी एक नेता शामिल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के तीन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इन नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बिहार सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है. इनमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता शामिल हैं.

जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें बीजेपी सांसद गोपाल ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और एलजेपी सांसद शांभवी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह विभाग ने इस बारे में राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

नीतीश सरकार के पत्र में कहा गया है कि राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर 1 अगस्त 2025 को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में दो सांसद और एक विधायक की सुरक्षा को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. इन नेताओं में गोपाल ठाकुर दरभंगा से सांसद हैं. इन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इनके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजेश राम को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments