HomeBiharसंजीव मिश्रा और लक्ष्मण सहनी बने VIP के उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार को...

संजीव मिश्रा और लक्ष्मण सहनी बने VIP के उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार को मिली सचिव की जिम्मेदारी

लाइव सिटीज, पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने रविवार को अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए कई लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले संजीव मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने इन नियुक्तियों को लेकर पत्र जारी किया है.

पत्र में कहा गया है कि वीआईपी के सुप्रीमो ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के निर्देशानुसार अगले आदेश तक शिवहर के रहने वाले लक्ष्मण कुमार सहनी और पूर्णिया के रहने वाले संजीव मिश्रा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जबकि सीवान के नीतीश कुमार द्विवेदी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. 

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि रविवार को ही प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद ने भी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार नीरज यादव (रोहतास) और अंशुमान सिंह (भागलपुर) को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा कमल किशोर गुप्ता (औरंगाबाद), संजय यादव (औरंगाबाद), बबन कुमार सिंह (सीतामढ़ी) और संतोष कुमार उर्फ संटू यादव (पटना) को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments