लाइव सिटीज, मधेपुरा: सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के सरोनी मधेपुरा पंचायत के झिटकिया गांव में शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक बमबम मंडल उर्फ रेवती रमण(40 वर्षीय) को उसके ही दवा दुकान पर सर में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाबत पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई
जानकारी अनुसार मृतक चिकित्सक अपने दुकान पर मरीज को दवा दे रहे थे. उसी क्रम अज्ञात अपराधियों द्वारा सर में गोली मारकर मौके से अपराधी वहां से फरार हो गए. गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो बमबम मंडल कुर्सी से नीचे जमीन पर गिरे थे व घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही बसनही थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. बसनही थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों से जानकारी ली जा रही है. अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.