HomeBiharबिहार में बंधन बैंककर्मी से 10 लाख की लूट; कार पर फायरिंग...

बिहार में बंधन बैंककर्मी से 10 लाख की लूट; कार पर फायरिंग कर 5 लुटेरों ने लूटा कैश

लाइव सिटीज, सुपौल: सुपौल में बैंककर्मी से लूट का मामला सामने आया है. घटना जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर स्थित रेलवे ढाला के समीप की है. पहले से घात लगाये दो बाइक सवार पांच की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से रुपए से भरा थैला लूटकर फरार हो गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त स्थल पर जैसे ही कार सवार बैंक कर्मी पहुंचे. अपराधियों ने कार पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख घबरा कर कार को रोक दी.

इसी बीच हथियार लहराते अपराधी बैंककर्मी के समीप पहुंच कर रुपए से भरा थैला लेकर रानीपट्टी नहर होकर ढाला से उत्तर दिशा की ओर फरार हो गया. बैंककर्मी घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments