HomeBiharमुकेश सहनी के पिता की हत्या पर RJD की पहली प्रतिक्रिया, जानें...

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर RJD की पहली प्रतिक्रिया, जानें मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सुबह हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. 

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये बेहद ही दुखद घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. हमलोग इस घटना से बहुत मर्माहत हैं. शासन और प्रशासन में बैठ लोगों को जवाब देना पड़ेगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. जब नेता और राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता तो भगवान भरोसे ही है. 

उन्होंने कहा कि जंगलराज का राग अलापने वाले अब खामोश क्यों हैं. ये महाजंगलराज आ गया है. डबर इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा इंजन अपराध का है. इस दुख की घड़ी में मुकेश सहनी के साथ हम सब लोग खड़े हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments