लाइव सिटीज, पटना: सोमवार सुबह बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. रुइधासा में एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. इस घटना पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. आरजेडी ने इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस देश की रेलवे का निजीकरण हो गया है, उस देश में हादसे तो होंगे ही. पहले कांग्रेस और यूपीए सरकार के समय जब हादसे होते थे तो मंत्री इस्तीफा दे देते थे. इनको (सत्ता पक्ष) लोक लाज है ही नहीं. इतना बड़ा हादसा हुआ और कई बार पहले भी हो चुका है. लेकिन कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता है और ना अपनी गलती स्वीकारते हैं.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस सरकार से जनता को उम्मीद नहीं है. जिस देश में ईवीएम को हैक करके सरकार चल रही हो वहां जनता की सरकार नहीं है. यह एक गिरोह की सरकार है जो इन चीजों के लिए जिम्मेदार है.’