लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ गया है. बुधवार को एक्स पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब एनडीए में शामिल दल के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसे एनडीए का सम्मान बताया है.
एक्स पर जीतन राम मांझी ने लिखा है, “आशा कार्यकर्ताओं की आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की ममता को NDA का सम्मान! माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को 1 हजार से 3 हजार तथा ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 से 600 किया जाना अत्यंत अभिनंदनीय है. इस निर्णय से न केवल ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को बल मिलेगा बल्कि हमारी आशा और ममता बहनें सबल,आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी. धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी.”
सम्राट चौधरी ने पोस्ट के जरिए कहा, “मुख्यमंत्री जी ने आशा कार्यकर्ताओं को अब 1000 की जगह 3000 प्रतिमाह और ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 की जगह 600 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. यह आशा और ममता कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को सम्मान है. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और सशक्त होंगी.