लाइव सिटीज, पटना: राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में तबीयत बिगड़ गई. करीब 42 साल बाद पटना में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन हो रहा है. इस मौके पर राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी भी इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे थे. विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में यह कार्यक्रम हो रहा है.
जब वासुदेव देवनानी होटल में थे तो उसी वक्त सुबह करीब पांच बजे उन्हें चेस्ट पेन हुआ. इसके बाद पीएमसीएच के आईजीआईसी में उन्हें भर्ती कराया गया. अभी उनकी हालत स्थिर है और वे भर्ती हैं. हालांकि उन्हें वापस राजस्थान भेजा जाएगा. इनके भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
डॉक्टर की माने तो अब उनकी हालत में सुधार हुआ है.बता दें कि वासुदेव देवनानी पूर्व में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.फिलहाल वो राजस्थान के अजमेर उत्तर से विधायक और विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं.