लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय है. जिसके तहत मौसम विभाग पटना ने आज पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 17 जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, नवादा, जुमई, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ठनका और बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं.
सारण, वैशाली, पटना, नालंदा, भागलपुर, सुपौल, खगाड़िया में हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन, ठनका और हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही यहां पर भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं.