HomeBiharरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार दौरे पर, 120 करोड़ की लागत से...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार दौरे पर, 120 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन, जानें कार्यक्रम

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार दौरे पर हैं. बतौर रेल मंत्री वे पहली बार बिहार आ रहे हैं. वे बेतिया में आरओबी का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बजट के बाद बिहार में रेल मंत्री का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रेल मंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बता दें कि बेतिया में जिस रेल ओवरब्रिज का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उद्घाटन करने आ रहे हैं उसे 120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 365 मीटर है. वहीं इसके साथ बने एप्रोच पथ की लंबाई 850 मीटर है. उद्घाटन से पहले ओवर ब्रिज पर लाइटें भी लगाई गई है. रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था.

इसमें बेतिया-लौरिया रुट के आरओबी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को किया था. जबकि अब मैनाटांड़ और चनपटिया रुट के ब्रिज का उद्घाटन करने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments