लाइव सिटीज, पटना: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे. जहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय संविधान और जाति जनगणना को लेकर बयान दिया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा कि जब वे कहते हैं कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली, तो वे संविधान और महात्मा गांधी, अंबेडकर, बुद्ध और फुले की सोच को नकारते हैं.
जाति जनगणना पर राहुल गांधी ने कहा कि देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए. यह बिहार में की गई फर्जी जाति जनगणना की तरह नहीं होगी. इसके आधार पर नीतियां बनाई जानी चाहिए. कांग्रेस इसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ेगी
राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत के संविधान में कहां लिखा है कि देश की सारी संपत्ति सिर्फ दो-तीन लोगों के हाथ में चली जाए? आज विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं बची है. पिछड़े समुदाय, दलित और आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाला भाजपा सांसद खुद को पिंजरे में बंद महसूस कर रहे हैं.