HomeBiharराहुल गांधी पटना में BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे, आंदोलन कर रहे...

राहुल गांधी पटना में BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे, आंदोलन कर रहे छात्रों से बात की

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समर्थन दिया है। एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनसे बात की। वे कुछ देर धरना स्थल पर अभ्यर्थियों के साथ बैठे और उनकी मांगों को सुना।

राहुल गांधी कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को पटना पहुंचे। बापू सभागार और कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद उन्होंने गर्दनीबाग पहुंचकर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। आंदोलनकारी छात्रों ने पिछले महीने पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई के वीडियो भी कांग्रेस सांसद को दिखाए

दरअसल, बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को 70वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस एग्जाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीते एक महीने से गर्दनीबाग में अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि इस परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से पुनः आयोजन किया जाए। हालांकि, आयोग लगातार इससे इनकार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments