HomeBiharराबड़ी देवी और मीसा भारती पहुंचे ED ऑफिस, भारी हंगामा, समर्थकों में...

राबड़ी देवी और मीसा भारती पहुंचे ED ऑफिस, भारी हंगामा, समर्थकों में गुस्सा

लाइव सिटीज, पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम में ईडी ने लालू परिवार को समन जारी किया है. आज जहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए तलब किया गया है, वहीं कल आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी पूछताछ हो सकती है. वहीं राबड़ी देवी पटना स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंच चुकी हैं. साथ में तेजप्रताप यादव भी पहुंच चुके है.

वहीं, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव के कारण बीजेपी जांच एजेंसी के माध्यम से हमारे नेताओं को परेशान कर रही है.

आगे उन्हेंने कहा कि आज श्रीमति राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव जी ईडी के समन पर पहुंच रहे हैं. ये संस्थाएं काम कर रही हैं सरकारी प्रतिष्ठानों के इशारे पर. आपको पता है कि बिहार में चुनाव है. बीजेपी भयाक्रांत रहती है कि राष्ट्रीय जनता दल इतनी मजबूत पार्टी है कि बिहार में उसका सामना नहीं कर पाएंगे, इसलिए हमारे नेताओं को जांच एजेंसी के माध्यम से परेशान किया जा रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments