HomeBiharप्रशांत किशोर को मिली जमानत, किस महिला अधिकारी के कोर्ट में हुए...

प्रशांत किशोर को मिली जमानत, किस महिला अधिकारी के कोर्ट में हुए पेश

लाइव सिटीज, पटना: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना के एसडीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई है. सोमवार की सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें बेल मिल गई है. गांधी मैदान कांड संख्या 5/25 में प्रशांत किशोर को पेश किया गया था. SDJM पटना के कोर्ट में पेशी SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट में पीके की पेशी हुई और फिर आरती उपाध्याय ने जमानत दे दी.

बता दें कि रविवार रात से ही गांधी मैदान को पुलिस ने खाली कराना शुरू कर दिया था और सोमवार को पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया और फिर एम्स ले जाया गया, इसके बाद उन्हें नौबतपुर ले जाया गया. इस दौरान उनके समर्थक साथ-साथ चलते रहे. सोमवार की सुबह से ही पटना में बवाल जारी है

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश अनुसार यहां पर धरना प्रदर्शन करना माना था. इसकी जानकारी प्रशांत किशोर को कई बार दी गई थी. बात नहीं मानने पर फिर प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में किया गया है. आज सुबह-सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई है. 

43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा गया है. 43 लोगों में से 30 लोग की पहचान हुई है पांच लोग पटना से हैं विभिन्न जिलों से है चार लोग राज्य से बाहर के भी हैं. छात्र की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है मगर कुछ लोगों ने कहा है कि हम छात्र हैं जांच चल रही है. तीन गाड़ी गांधी मैदान से सीज कई गई है 12 गाड़ी जो प्रशासन का पीछा कर रही थी उनको सूचित किया गया है. लोगों से पटना जिलाधिकारी ने अपील की धरना स्थल पर ही धारण करें यहां पर नहीं. दोबारा अगर यहां पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा. उच्चतम न्यायालय में यह मामला चल गया है जिनको समस्या है वहीं पर अपनी बात रखें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments