HomeBiharचंपारण वासियों को 7000 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, 18 जुलाई...

चंपारण वासियों को 7000 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, 18 जुलाई की रैली में पहुंचेंगे 4 लाख लोग

लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव 2025 के लिए पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. 18 जुलाई को एक बार फिर पीएम मोतिहारी वासियों को 7000 करोड़ की सौगात देंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी की रैली को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है.

मोतिहारी में पीएम मोदी की रैली को लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह और बिहार नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने तैयारी की जानकारी दी. राधामोहन सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए पुलिस लाइन में विशेष हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.

गांधी मैदान में जनसभा की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. मैदान में 6 से 7 विशाल हैंगर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग छांव में बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन सके. करीब डेढ़ लाख कुर्सियां लगायी जा रही है. पीएम मोदी की जनसभा में 4 लाख लोगों पहुंचेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments