HomeBiharनीतीश कुमार से जनता थक चुकी है, सम्राट चौधरी बोले-बिहार में 7...

नीतीश कुमार से जनता थक चुकी है, सम्राट चौधरी बोले-बिहार में 7 पार्टी मिले या 20 पार्टी, जनता भाजपा की सरकार बनायेगी

लाइव सिटीज पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपने इतिहास से अधिक को दोहराने का काम करेगी. दरअसल एमएलसी चुनाव में जीत के बाद अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां सम्राट चौधरी ने उनका भव्य स्वागत किया. सम्राट चौधरी ने दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा बिहार के विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके लिए बिहार की जनता, मगध के शिक्षकगण और ग्रेजुएट साथियों को धन्यवाद देता हूं.

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपने इतिहास से अधिक को दोहराने का काम करेगी. इतना ही नहीं 2025 के विधानसभा में भी दो तिहाई से अधिक सीटों पर जीतकर बिहार में सरकार बनायेगी. उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरी तरह थक चुकी है. लोगों को लग रहा है कि मुख्यमंत्री जी कहीं बीमार तो नहीं हैं. कहीं उन्हें फिर से किसी गठबंधन की जरूरत तो नहीं है. इसलिए वह आने वाले चुनाव में जरूर जवाब देंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से समझती है कि कितने प्रधानमंत्री को देखना है. ममता दीदी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, स्टालिन समेत कई लोग प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. क्या खिचड़ी की सरकार बनाकर देश में घोटाला और भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाना है. 2004 से 2014 तक जनता ने देखा कि कोयला घोटला से लेकर कितने घोटला हुए. जनता सब देख रही है इसलिए गठबंधन के लोग कहीं टिकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 7 पार्टी मिल जाए या 20 पार्टी, पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार की जनता भाजपा की सरकार बनायेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा में तो जनता महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने देगी. 2025 के विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी. 2005 से लगातार जनता नीतीश कुमार को देख रही है. बता दें कि पांच सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव के बाद बीजेपी बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. गया शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन दोनों ही सीटों पर जीत के बाद विधान परिषद् में भाजपा के 24 सदस्य हो गए हैं. वहीं जदयू के 23, राजद के 14, कांग्रेस 4, CPI और हम के एक- एक सदस्य हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments