HomeBiharगोलियों की गूंज से दहला पटना, बालू घाट पर फिर गरजी बंदूकें,...

गोलियों की गूंज से दहला पटना, बालू घाट पर फिर गरजी बंदूकें, तीन लोगों की मौत, लोगों में दहशत का माहौल

लाइव सिटीज बिहटा/ मनेर: बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस घटना से पूरा इलाका सहम गया है. लोगों में दशहत का माहौल है.यह घटना मनेर-बिहटा अमनबाद सुअरमरवा सीमा से लगे बालू घाट का है. बताया जाता है कि मनेर-बिहटा थाना क्षेत्र के सीमा इलाके में अवैध बालू खनन एवं रंगदारी को लेकर अचानक दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गये. इस दौरान वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बालू घाट ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. जिसमें 3 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है.

मृतक की पहचान भोजपुर जिले के एवं पटना जिला के मनेर थाना के नीलकंठ टोला के निवासी के रूप में हुई है. हालांकि इस मामले में अभी तक मृतक के परिजन की ओर से कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. इस संबंध में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बिहटा/ मनेर क्षेत्र में इस तरह का कोई घटना की सूचना हमें नहीं मिली है. और ना ही मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन प्राप्त हुई है. अस्पताल में भी पुलिस जाकर जांच की है लेकिन अभी तक इस तरह का बॉडी बरामद नहीं हो पाई है. हालांकि घटनास्थल पर पुलिस पूरी निगरानी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार लगातार चार दिन से गोलीबारी हो रही है. इसको लेकर सोन नदी के किनारे के गांवों के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की कोशिश के बाद भी गोलीबारी नहीं रूक रही है. अभी भी घाट पर हथियार के बल पर बालू खनन हो रहा है. लोगों का कहना है कि बालू माफिया के द्वारा अवैध खनन के बाद बालू ढोने वाले नाविक से वसूली की जा रही थी. इस बीच पूर्व के रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए जमकर गोलीबारी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनेर एवं बिहटा थानाध्यक्ष बालू माफियाओं से सांठगांठ है. कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments