HomeBiharपटना: सांसद रामकृपाल यादव ने बैलून उड़ाकर किया खेल महोत्सव का शुभारंभ,...

पटना: सांसद रामकृपाल यादव ने बैलून उड़ाकर किया खेल महोत्सव का शुभारंभ, विजेताओं को किया सम्मानित

लाइव सिटीज पटना, अजीत: मसौढ़ी के गांधी मैदान में सांसद खेल महोत्सव (पाटलिपुत्र लोकसभा) का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के 15 विद्यालयों के करीब 250 बालक और बालिकाओं ने खेल में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया. सांसद ने तिरंगा बैलून उड़ा कर खेल की शुरुआत की.

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गांव- गांव में खेल को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के लिए सभी सांसदों को खेल महोत्सव आयोजित करने को कहा. आज हमारे गांव के गरीब घर के बच्चे बच्चियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि पंचायत और गांव के स्तर पर खेलों का अयोजन कराएं. इससे प्रतिभाशाली बच्चों का आगे आने का मौका मिलेगा.

इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद चंद्रकांत, पूर्व प्रमुख रामकांत, धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, रणधीर यादव, अभिषेक यादव, संजय केशरी, आशा किरण, माधुरी सिन्हा, राकेश कुमार, विजय यादव, अजय शर्मा, टुनटुन शर्मा, कमलेश शर्मा, अभिमन्यु पटेल, शशि केशरी, विश्वनाथ केशरी, मुखिया रवि कुमार, चंदन भारती, पूर्व मुखिया राजीव कुमार, नागा यादव, अनीस यादव,श्रीकृष्ण सिंह शिक्षक, अतुल अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विश्वरंजन ने किया. इस अवसर पर विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सांसद द्वारा दिया गया.

विजेताओं की सूची

100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)

प्रथम:
सृष्टि कुमारी
,काईनेसीस इंटरनेशनल स्कूल, धनरूआ

द्वितीय
: आस्था कुमारी,
अभ्यास मध्य विद्यालय, मसौढ़ी

तृतीय:
निकिता कुमारी
, संत मेरी स्कूल, मसौढ़ी

100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)

प्रथम: पिंटू कुमार
, काईनेसीस इंटरनेशनल स्कूल, धनरूआ
द्वितीय
: गौतम राज
,अभ्यास मध्य विद्यालय, मसौढ़ी
तृतीय
: दीपू कुमार,
संस्कृत मध्य विद्यालय, मसौढ़ी

200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)

प्रथम:
स्वेता कुमारी,
संत मेरी स्कूल, मसौढ़ी

द्वितीय
: पूनम
, काईनेसीस इंटरनेशनल स्कूल, धनरूआ

तृतीय
: सिद्धि कुमारी,
उत्कर्ष विकास विद्यालय नूरा, मसौढ़ी

200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)

प्रथम
: प्रिंस कुमार
, अभ्यास मध्य विद्यालय मसौढ़ी

द्वितीय
: उज्ज्वल कुमार,
संत मेरी स्कूल, मसौढ़ी

तृतीय
: सौरभ कुमार,
काईनेसीस इंटरनेशनल स्कूल, धनरूआ

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments