HomeBiharपटना: पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात टुनटुन सिपाही चार साथियों सहित गिरफ्तार,...

पटना: पुलिस को बड़ी सफलता, कुख्यात टुनटुन सिपाही चार साथियों सहित गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

लाइव सिटीज बिहटा,अजीत: एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ पटना में एक बड़ी सफलता को अंजाम दिया है. पिछले लम्बे अरसे से फरार चल रहे बदमाश कुख्यात अमरेंद्र उर्फ टुनटुन सिपाही को एसटीएफ और पटना जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त छापामारी में गिफ्तार किया है. उसे जिले के बिहटा थाना के सिकरिया गांव में गिरफ्तार किया गया.

जिला पुलिस बल के साथ एसटीएफ की हुई संयुक्त छापेमारी में अपराधियों के पास से एक रायफल, 32 जिंदा कारतूस, बोलेरो और बुलेट बरामद हुआ है. साथ ही इनके ठिकानों से पुलिस ने एक लाख 10 हजार रुपए नकद भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी रामबाबू यादव का पुत्र अमरेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन सिपाही, रानीतालाब थाना क्षेत्र निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र निरंजन कुमार, बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद गांव निवासी सुभाष चंद्र प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार, मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी राधेश्याम राय का पुत्र अक्षय कुमार, बिहटा थाना क्षेत्र के घोड़ाटाप गांव निवासी भूखन सिंह का पुत्र विनीत कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार कुख्यात अमरेंद्र उर्फ टुनटुन सिपाही के साथ उसके 4 सहयोगी ही गिरफ्तार हुए हैं. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इसके पहले ही आरोपी और उसके साथियों को छापामारी की भनक लगती उन्हें हथियार और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश कुख्यात अमरेंद्र उर्फ टुनटुन सिपाही को लंबे समय से पुलिस तलाश रही थी. इन सभी आरोपियों पर बिहटा थाना कांड संख्या 999/22 दर्ज है. सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments