HomeBiharपप्पू यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- पीएम के PA को...

पप्पू यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- पीएम के PA को कोरोना में मैंने दवा दी

लाइव सिटीज, पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के चक्रधरपुर में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। यादव ने दावा किया कि उनके पास केंद्र सरकार से ज़्यादा पैसा है और उन्होंने 9 हज़ार बीघा ज़मीन गरीबों में बांट दी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोरोना महामारी के दौरान जब प्रधानमंत्री के निजी सहायक (PA) को दवा नहीं मिल रही थी, तब उन्होंने दवा पहुंचाई थी।

बता दें कि पप्पू यादव ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में झारखंड में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। चक्रधरपुर में उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास केंद्र सरकार से ज़्यादा पैसा है। 9 हज़ार बीघा ज़मीन हमने गरीबों में बांट दी। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के PA को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाई थी। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है?’

पप्पू यादव ने अपने भाषण में लोगों से कहा कि वह पूरे देश का इलाज अकेले करा सकते हैं। कोरोना काल में हर गरीब को घर-घर जाकर पैसे बांटे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरे देश का इलाज अकेले करा सकता हूं। औकात है मोदी की इलाज कराने की? पूरे कोरोना काल में हर गरीब के घर-घर अकेले पैसा पहुंचाया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पप्पू यादव को औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रुपये मैंने दिया। किसी और की औकात है ये सब करने की?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments