HomeBiharबिहार में बाढ़ से हाहाकार, हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण पर...

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, हालात का जायजा लेने हवाई सर्वेक्षण पर निकले CM नीतीश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बाढ़ से हाहाकार की स्थिति बन गई है. बाढ़ के कारण कई जिलों में लाखों की आबादी प्रभावित हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया. 

बता दें कि कोसी और गंडक नदी में अचानक आई पानी से 16 जिले के करीब 10 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. सोमवार को अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की डूबने से मौत भी हो गई है, जबकि 7 लोग लापता हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों की टीम दरभंगा और सीतामढ़ी में तैनात की गई है तो वहीं वाराणसी और रांची से एनडीआरएफ की 6 टीमों को बुलाया गया है .

सोमवार को सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती और पूर्वी चंपारण के सुगौली में सिकरहना नदी का तटबंध टूट गया है. वहीं दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के तेतरी गांव में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूटा है. शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बागमती नदी का दाहिना तटबंध टूटा है और इसके कारण कई इलाकों में पानी फैल गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments