लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. बजट को लेकर सियासत जारी है और विपक्ष इसे जनता के साथ धोखा करार देने में लगा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में सभी विपक्षी सदस्य झुनझुना लेकर पहुंचे और प्रदर्शन किया.
विपक्षी सदस्य रसोईया आशा कार्यकर्ता की मानदेय बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे और यह भी कर रहे थे कि बजट में बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं है. आरजेडी के विधायक विजय मंडल ने कहा सरकार ने बजट में बिहार के लोगों को झुनझुना थमा दिया है इसलिए हम लोग झुनझुना लेकर आए हैं.
आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, पटना विश्वविद्यालय को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिला. दोनों जगह तो आपकी (नीतीश कुमार) सरकार है. अब तो मिलना चाहिए, आप मांग करते रहे. इन सब पर नहीं बोल रहे हैं. बस 2005 से पहले क्या था, यही बोलते रहते हैं. बजट झुनझुना है इसलिए हम सब आज झुनझुना लेकर आए हैं.