लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। पिछले चार दिनों से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष दोनों ही सदनों के बाहर और भीतर हंगामा कर रहा है। सत्र के आज आखिरी दिन भी विपक्ष के विधायक काला कपड़ा पहनकर पहुंचे हैं और विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधान परिषद के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है।
दरअसल, विपक्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सदन में चर्चा कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। पांचवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों ने विधान परिषद के बाहर फिर से हंगामा शुरू कर दिया है। राबड़ी देवी के नेतृत्व में परिषद के सदस्य सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
नेता राबड़ी देवी ने कहा कि वोटर लिस्ट से गरीबों का नाम काटा जा रहा है। जनता के सवाल को लेकर हमलोग सरकार के सामने अपनी मांगों को रख रहे हैं। जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है फिर तो वह लोग वोट देने से वंचित हो जाएंगे। इन्हीं बातों को लेकर हमलोग सरकार का घेराव कर रहे हैं। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में इसपर जवाब देना चाहिए।