HomeBiharBJP नेता की गिरफ्तारी पर CM नीतीश ने साफ कह दिया-दोषी चाहे...

BJP नेता की गिरफ्तारी पर CM नीतीश ने साफ कह दिया-दोषी चाहे किसी दल का हो, वे जेल भेजे जाएंगे

लाइव सिटीज पटना: बिहार में रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने साफ कह दिया है कि दोषी चाहे किसी भी दल का हो, हिंसा की घटनाओं में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे वे जेल भेजे जाएंगे.

सासाराम में हुई हिंसा मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा की घटनाओं में जो भी दोषी होंगे. चाहे वह किसी दल के हों उनके ऊपर कार्रवाई होगी. सीएम नीतीश ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, हम किसी को पकड़ने और छोड़ने के लिए निर्देशित नहीं करते हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना में आयोजित एक राजकीय समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया ने जब नीतीश कुमार से बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि उनकी सरकार न तो किसी को फंसाती और ना ही बचाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी चीजों को देखती है, जो कुछ भी सामने आता है उसपर एक्शन होता है. चाहे गलत करने वाला कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई होती है.

नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि पुलिस के काम में आजतक कभी हमने हस्तक्षेप नहीं किया है. वहीं बिहार में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के आरोपों पर सीएम ने कहा है कि हम तो बीजेपी के बातों पर ध्यान भी नहीं देते हैं, उ लोग क्या बोलता है उसपर हम ध्यान नहीं देते हैं. सभी को पता है कि कहीं कोई घटना होती है तो सब चीजों को देखा जाता है. बिहार के दो जगहों पर हिंसा की घटना हुई, इसपर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments