लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम सांसद को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनकी धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों को उन लोगों से घृणा तो है ही. सब लोग यह बात को जानते हैं. सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात तो तय हो गई है कि इस बार पीएम मोदी बहुत कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे. देश की जनता ने इस बार बीजेपी को नकार दिया है और 240 सीट पर ले आई. जनता ने एक संदेश दिया है. हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से उभरे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष में ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है.
वहीं, लालू यादव के जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश के लोग बधाई दे रहे हैं. हम लोग यही चाहते हैं कि आगे भी वे ऐसे ही जनता की सेवा में लगे रहें. उन्हें सभी लोग गरीबों का मसीहा मानते हैं.