HomeBiharदरभंगा मेडिकल कॉलेज में घुसकर नर्सिंग छात्र की हत्या, ससुर ने दामाद...

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में घुसकर नर्सिंग छात्र की हत्या, ससुर ने दामाद की सीने में दागी गोलियां

लाइव सिटीज, दरभंगा: दरभंगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है। ससुर अपनी बेटी के अंतरजातीय लव मैरिज करने से नाराज था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है। 

दरभंगा डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्र की हत्या कर दी गई है। छात्र की हत्या हॉस्टल के मुख्य द्वार पर गोली मारकर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़का डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था और उसने अपने कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग के दौरान कुछ दिन पहले ही अंतरजातीय शादी की थी। इसी बात से नाराज होकर लड़की के पिता ने कॉलेज से छुट्टी होने के बाद मुख्य द्वार पर ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी।

छात्रों ने गोली की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोली मारकर भाग रहे शख्स की छात्रों ने पिटाई कर दी। इस पिटाई से हमलावर भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। मृतक छात्र की पहचान मधेपुरा जिला के राहुल कुमार के रूप में हुई। वह डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र बताया जाता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments