HomeBihar‘अभी चुपचाप सुनो, ज्यादा मत बोलिए…’, जानें मंच से अब किस पर...

‘अभी चुपचाप सुनो, ज्यादा मत बोलिए…’, जानें मंच से अब किस पर भड़क गए नीतीश कुमार ?

लाइव सिटीज, गया: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज रविवार को गया के इमामगंज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान नीतीश कुमार जब मंच से अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे थे, सभा में मौजूद जीविका दीदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर नीतीश कुमार भड़क गए और उन्हें चुप रहने को कहा.

दरअसल, गया के इमामगंज के जमुना टांड़ मैदान में एनडीए के हम प्रत्याशी दीपा मांझी के समर्थन में रविवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे. जहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया. नीतीश कुमार के भाषण के दौरान जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर शोर मचा रही थीं. जीविका दीदी अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बोलने लगी. तभी नीतीश कुमार ने कहा, ”अभी चुपचाप सुनो, आपकी बात को सुनेंगे, ज्यादा मत बोलिए.” उसी का जवाब देते हुए मंच से सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को कहा कि सुनो स्वयं सहायता समूह पहले कितना कम था.

जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनो स्वयं सहायता समूह पहले कितना कम था. 2006 कर्ज लेकर जीविका के स्वय सहायता का वृद्धि कराया. केंद्र वाला पहले जीविका को जीविका दीदी पर नाराज था. उन लोगों ने देखकर आजीविका किया है. 1 करोड़ 31 लाख जीविका दीदियों की संख्या है. अब यह शहरी क्षेत्रों में भी होगा. पंचायती राज में महिला को 50% आरक्षण दिया. पुलिस में 35% आरक्षण दिया. यह सबसे ज्यादा आरक्षण सिर्फ बिहार में है. अगला चुनाव के पहले 12 लाख को नौकरी मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments