लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के नेतृत्व में आज संसद भवन में जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें से जदयू के 12 सांसद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान जदयू सांसदों ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व हो रहे समुचित विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. जनता दल यूनाइटेड के सांसदों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी पूरी निष्ठा से समर्पित रहने के संकल्प को दोहराया.
जदयू की ओर से लोकसभा में दिलेश्वर कामत को संसदीय दल का नेता बनाया गया है तो वहीं राज्यसभा में संजय झा को संसदीय दल का नेता बनाया गया है. केंद्र में जो सरकार बनी है. उसमें जदयू को दो मंत्री पद मिला है. ऐसे बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं. जदयू से ललन सिंह के अलावा जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया गया है.