लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है. पहले दिन सीएम खगड़िया दौरे पर रहेंगे. जहां वह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 16 जनवरी से 29 जनवरी तक 9 जिलों की यात्रा करेंगे. उनकी यात्रा में संशोधन किया गया है.
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जारी किए गए लेटर में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान रात्रि में स्टे करने की बात कही गई है.
पहले 9 जनवरी को जो लेटर निकला था, उसमें प्रगति यात्रा में जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नहीं करने वाले थे लेकिन अब लेटर में सीएम 5 दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 जनवरी को मुख्यमंत्री खगड़िया जाएंगे और उस दिन पटना वापस लौट आएंगे. 18 जनवरी को बेगूसराय में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस पटना लौट आएंगे.
वहीं, 20 जनवरी को जब सुपौल जाएंगे तो मधेपुरा में रात्रि स्टे करेंगे और मधेपुरा से ही 21 जनवरी को किशनगंज में प्रगति यात्रा करेंगे और मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मधेपुरा से ही 22 जनवरी को सीएम अररिया की यात्रा करेंगे और मधेपुरा में फिर रात्रि स्टे करेंगे. मधेपुरा से 23 जनवरी को सहरसा में प्रगति यात्रा करेंगे और वापस रात्रि में पटना लौट आएंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री 27 जनवरी को पूर्णिया में प्रगति यात्रा करेंगे और रात्रि में मधेपुरा में स्टे करेंगे.