HomeBiharनीतीश कुमार दिल्ली रवाना, कल JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लिए जा...

नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, कल JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लिए जा सकते हैं चौंकाने वाले फैसले

लाइव सिटीज, पटना: शनिवार को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक में भाग लेने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गये. सीएम नीतीश के अलावा बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी में दिल्ली रवाना हुए. बैठक को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. वहीं सीएम पद को लेकर बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के बयान पर विजय चौधरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा है बिहार में होनेवाला विधानसभा चुनाव. बैठक में 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां तय की जाएंगी.

इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के उस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसमें अश्विनी चौबे ने कहा है कि 2025 में बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए. अश्विनी चौबे के बयान पर विजय चौधरी ने चुप्पी साध ली.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments