लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोगका गठन कर दियाा है. जेडीयू के गुलाम रसूल बलियावीको अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि लखविंदर सिंह और मौलाना उमर नूरानी को उपाध्यक्ष के साथ आठ सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है.
बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों में मुकेश कुमार जैन, अफरोजा खातून, अशरफ अली अंसारी, मोहम्मद शमशाद आलम, तूफेल अहमद खान कादरी, शिशिर कुमार दास, राजेश कुमार जैन और अजफर शमशी को जगह दी गई है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के रूप में मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल प्रभार ग्रहण की तिथि से अगले 3 वर्षों के लिए होगा. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सवर्ण आयोग का भी गठन सरकार की ओर से किया गया है.