HomeBiharबिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकी सरणजीत गया से गिरफ्तार

बिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकी सरणजीत गया से गिरफ्तार

लाइव सिटीज, गया: गया जी जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्थानीय पुलिस की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए की टीम ने खालिस्तानी आतंकी सरणजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा का रहने वाला है और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में था।

मिली जानकारी के अनुसार, सरणजीत कुमार को चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस पहले से ही कई मामलों में तलाश रही थी। गुप्त सूचना पर एनआईए और गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित एक होटल से उसे गिरफ्तार किया।

आरोपी पेशे से ट्रक चालक है। आरोप है कि वह ट्रक चालक बनकर देश के अलग-अलग राज्यों में घूमता था और आतंकियों को घटनाओं को अंजाम देने में सहयोग करता था। एनआईए ने गिरफ्तार आतंकी को स्थानीय थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को गया पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता माना है। हालांकि जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों ने मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। गिरफ्तारी के बाद एनआईए अब सरणजीत कुमार से उसके नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments