लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठक हो रही है. शुक्रवार को भी दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर संसदीय दलों की बैठक हो रही है. इस बैठक में ललन सिंह सहित कई नेता शामिल हुए हैं.
इसके साथ ही चिराग पासवान के आवास पर भी लोजपा रामविलास से नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हो रही है. इसमें वैशाली से नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी आदि मौजूद है. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को पीएम चुनने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मांगों पर चर्चा की जाएगी.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग पर LJP (राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने कहा कि ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके समर्थन में सभी लोग रहेंगे. हम लोग बिहार की भलाई चाहेंगे क्योंकि बिहार के रहने वाले हैं.