लाइव सिटीज, पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नेता कामेश्वर सहनी (करीब 45 साल) की मोतिहारी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र की है. कामेश्वर सहनी सुबह जब वे चापाकल पर मुंह-हाथ धो रहे थे उन्हें अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.
कामेश्वर सहनी दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोणी गांव के रहने वाले थे. सुबह वे शौच के लिए निकले थे. लौटकर आने के बाद पड़ोसी के दरवाजे पर जब फ्रेश हो रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने सिर में तीन गोली पीछे से और एक गोली कनपटी में मारी. चार गोली लगने से मौके पर ही कामेश्वर सहनी की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दरपा थाने की पुलिस पहुंची. यहां गुस्साए ग्रामीणों ने थोड़ा हंगामा किया. पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे थे. कामेश्वर सहनी अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
