HomeBiharमुकेश सहनी का खुला ऐलान, बोले- चंपारण की ज्यादातर सीटों पर VIP...

मुकेश सहनी का खुला ऐलान, बोले- चंपारण की ज्यादातर सीटों पर VIP लड़ेगी

लाइव सिटीज, पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण में घोषणा करते हुए कहा कि यहां की अधिकांश सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.

सरकार बनाओ, अधिकार पाओ” के तहत मुकेश सहनी मोतिहारी पहुंचे. महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता संवाद करते हुए वीआईपी प्रमुख ने जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाने तथा अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया.

मुकेश सहनी ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता इस बात का प्रमाण है कि चंपारण में वीआईपी एक बड़ी ताकत है. वीआईपी महागठबंधन के साथ है और मजबूती के साथ है. 2020 में हमलोग एनडीए में थे, इस कारण एनडीए इस क्षेत्र से विजयी हुई थी. इस बार इस क्षेत्र से महागठबंधन का बढ़त तय है. यहां 21 में से 17-18 सीट महागठबंधन जीतेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments