HomeBiharमोतिहारी: बिहार में फिर 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 7 की हालत...

मोतिहारी: बिहार में फिर 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 7 की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

लाइव सिटीज पटना: बिहार में एक बार फिर संदिग्ध मौतें हुई है. मोतिहारी में 24 घंटे में 8 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 7 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गांव वालों के मुताबिक़ सभी ने जहरीली शराब पी थी. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सभी डायरिया और फूड पॉइजनिंग के शिकार थे. हालांकि पुलिस और प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. मठ लोहियार में पिता और बेटे की 4 घंटे के अंदर मौत हो गई. पहले नवल दास की हुई, फिर उसके बेटे परमेंद्र दास की. दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया. वहीं नवल की बहू की स्थिति नाजुक है. जिसका इलाज चल रहा. इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उसे डायरिया की समस्या है. दरअसल गुरुवार रात से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. शुक्रवार शाम तक 8 लोगों की जान चली गई. डॉक्टर्स का कहना है कि सभी डायरिया और फूड पॉइजनिंग के शिकार थे. परिवार वालों ने 7 लोगों के शव बिना पोस्टमार्टम के ही जला दिए.

मठ लोहियार में पिता और बेटे की 4 घंटे के अंदर मौत हो गई. फिर पता चला कि उसी गांव के हरिलाल सिंह की स्थिति नाजुक है, जिसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसी तरह एक-एक करके आठ लोगों की मौत हो गई. गांव वालों के मुताबिक़ सभी ने जहरीली शराब पी थी. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सभी डायरिया और फूड पॉइजनिंग के शिकार थे. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

वहीं इस मामले को लेकर डीएम और एसपी ने बताया कि जांच में जो सामने आया है, डायरिया और फूड पॉइजनिंग सामने आया है. वहां मेडिकल टीम कैंप कर रही है. शहर के अलग-अलग नर्सिंग होम में बीमार लोगों का इलाज चल रहा है.जिसमें पहाड़पुर के भोला प्रसाद, हरसिद्धि के हरिलाल सिंह और सुगौली के गोविजनद्र ठाकुर की स्थिति नाजुक बनी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments