HomeBiharगोलीबारी से दहला मोकामा, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी पर हमला,...

गोलीबारी से दहला मोकामा, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी पर हमला, तोड़फोड़ भी

लाइव सिटीज, मोकामा: मोकामा में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। गुरुवार को तार तर गांव में हुई इस हत्या की वारदात के बाद शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी। चुनाव प्रचार करने गई सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की गाड़ी पर पथराव हुआ है।

दरअसल, मोकामा की राजनीति में पिछले कुछ समय से जो आग लगी है, वह थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कुछ दिनों में चुनावी माहौल में हिंसा की घटनाओं ने जनता और प्रशासन दोनों को हिला कर रख दिया है। ताजा घटनाक्रम पंडराक क्षेत्र से सामने आया है, जहां बाहुबली नेता और राजद से जुड़े सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के काफिले पर अचानक हमला किया गया। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान लोगों में अफरातफरी मच गई और कई लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बढ़ गया है। पंडराक और आसपास के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और निगरानी बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments