HomeBiharमोदी सरकार यौन शोषण के आरोपी को बचा रही, महिला पहलवानों के...

मोदी सरकार यौन शोषण के आरोपी को बचा रही, महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा महागठबंधन

लाइव सिटीज पटना: महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसी मामले को लेकर पहलवान कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं अब बिहार में महागठबंधन के घटक दल महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए पटना में सड़कों पर उतरेंगे. महागठबंधन के घटक दल महिला पहलवानों के समर्थन में तीन जून को कैंडल मार्च निकालेंगे. राजद की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल ने कहा महिला खिलाड़ियों को न्याय मिलने तक महागठबंधन प्रदर्शन करेगा.

राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जयसवाल ने कहा कि तीन जून को सड़कों पर उतर कर महागठबंधन के घटक दल के नेता कैंडल मार्च निकालेंगे. आज महागठबंधन दल के बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की महिला खिलाड़ियों के आंदोलन को दबाया गया, वो गलत है.

ऋतु जायसवाल ने कहा कि महिला खिलाड़ी जिस तरह से न्याय मांग कर रही हैं और जिस तरह बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर आरोप लगा रही हैं. फिर भी उसको लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह गलत है आप देखिए किस तरह मोदी सरकार यौन शौषण के आरोपी को बचा रही है और महिला खिलाड़ी को अपमानित कर रही है. वो गलत है.

राजद नेत्री ने कहा कि महिला खिलाड़ी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. मेडल लानी वाली बच्चियों का अपमान हुआ है. जिसे सलाखों के पीछे होना चाहिए, वह सदन के अंदर था. ऋतु जायसवाल ने कहा कि तीन जून को सड़कों पर उतर कर महागठबंधन के घटक दल के नेता कैंडल मार्च निकालेंगे. आज महागठबंधन दल के बैठक में यह निर्णय लिया गया है. महिला खिलाड़ी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. मेडल लानी वाली बच्चियों का अपमान हुआ है. जिसे सलाखों के पीछे होना चाहिए, वह सदन के अंदर था. इसके खिलाफ हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला पहलवान विगत कई महीनों से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रही है. महिला खिलाड़ियों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा अभी नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर भी महिला पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिस कारण सख्ती बरती गई थी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments