छपरा: छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में एक शादी की मटकोर में भोज का आयोजन किया गया था. और जितने लोगों ने खाना खाया सभी का तबीयत खराब हो गया है. बताया जा रहा है कि खाने में दाल, चावल, सब्जी बना हुआ था. रात्रि में सभी लोग ने खाना खाया उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके सभी का तबीयत खराब होने लगी और उल्टी और दस्त चालू हो गया.
इसकी सूचना तुरंत मेडिकल विभाग को दी गई. जिसके बाद गांव में ही मेडिकल के टीम ने सुबह से ही कैंप करके सभी की इलाज करने में लगी है. वहीं, जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है उनको जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है. सूचना मिलते पूरे जिला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है और तमाम अधिकारियों का आना जाना चालू हो गया है.
10 से अधिक लोगों की हालत ज्यादा खराब है. वहीं, करीब 50 से अधिक लोगों की तबियत खराब है. वजह फूड पॉइजनिंग का सामने आ रहा है. मामला कोंध गांव के खिड़ी टोला का है.