HomeBiharलोकसभा चुनाव में मांझी की पार्टी ने 5 सीटों पर ठोका दावा,...

लोकसभा चुनाव में मांझी की पार्टी ने 5 सीटों पर ठोका दावा, मंत्री संतोष सुमन बोले-यदि नहीं मिलता है तब हम…

लाइव सिटीज पटना: अभी से सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई हैं. वहीं महागठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी इस बार कम सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है. शनिवार को ‘हम’ के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि पांच सीटों पर हमारी पार्टी मेहनत कर रही है और हम लोगों की मंशा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम लोग मगध के दो सीट सहित कुल 5 सीट पर लड़े लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय महागठबंधन को लेना है.

आगे ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि अभी कार्यकारिणी की बैठक में पांच जगहों से चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. इन सीटों पर दावेदारी पेश करेंगे. इसके बाद महागठबंधन की बैठक में सबकुछ स्पष्ट होगा. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर क्या महाठबंधन छोड़ देंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों की हित के लिए ऐसा नहीं है कि महाठबंधन छोड़ देंगे लेकिन समर्थकों का भी ध्यान रखना पड़ता है. पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा है. बाकी महागठबंधन की बैठक में ही तय हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं जितनी सीट मांग रहे हैं यदि नहीं मिलता है तब भी हम महागठबंधन के साथ हैं गठबंधन को कभी नहीं तोड़ेंगे.

दरअसल जीतन राम मांझी के बेटे और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी का लोकसभा की 5 सीटों पर दावेदारी का संकेत दिया है. संतोष सुमन मांझी ने दावा किया कि उनका मगध प्रमंडल काफी मजबूत है. वहीं से पार्टी 5 सीटों पर अपने लोकसभा प्रत्याशी को खड़ी करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी डिमांड है कि महागठबंधन की तरफ से इन 5 सीटों पर दावेदारी को हमारे लिए छोड़ दिया जाय. हम बूथ लेवल पर अपने संगठन को यहां मजबूत कर आगे बढ़ रहे हैं.

संतोष मांझी ने कहा कि हमारी जो अभी तक की तैयारी है. हम 5-6 सीटों पर मजबूती से लोकसभा में तैयारी कर चुके हैं. इसका आकलन हम लोगों ने जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई उसमें किया है. आने वाले समय में हम लोग लोकसभा की 5 सीटों पर महागठबंधन में दावेदारी करेंगे. मगध क्षेत्र में हम लोग बहुत दिनों से काम कर रहे हैं. औरंगाबाद और गया से महागठबंधन के साथ चुनाव भी लड़ चुके हैं. पूर्णिया, जमुई, शिवहर, सीतामढ़ी और खगड़िया में हमारी अच्छी तैयारी और जनाधार है. 5 सीट पर हमारे पार्टी की इच्छा है कि हम लोग चुनाव लड़ें.

HAM प्रमुख से जब पूछा गया की लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में रहकर अगर 5 सीट नहीं मिलेगी तो क्या आप महागठबंधन से बाहर हो जायेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की इसके बारे में अभी हम कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन, हमारे कार्यकर्ता की मांग है कि 5सीट हमारी पार्टी को मिले. राष्ट्रीय कार्यसमिति में सभी सदस्य भी इस बात पर खुल कर चर्चा की है. हमें अपनी मांग को महागठबंधन में ले जाना ही होगा. इसीलिए हमने इस बात को कहा है, महागठबंधन की बैठक जब भी होगी तो अपनी बातों को रखेंगे. फिलहाल हमारी पार्टी इन पांच सीट पर तैयारी कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments