लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी राजनीति रूप से बेरोजगार हैं। राजनीतिक रोजगार के तौर पर नेता प्रतिपक्ष काम खोजने निकले हैं। लालू परिवार के शासनकाल को जनता ने देखा है। उनकी बातों की विश्वसनीयता कितनी होती है, इसे बिहार की जनता ने 15 सालों तक झेला है।
लालू परिवार को 15 साल तक जनता की सेवा करने का मौका मिला था। इस दौरान सिर्फ परिवार की ही सेवा हुई है। लालू यादव ने मां-बहनों के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया, इसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता। मां-बहनों को आप अपमानित करके और रुपए का प्रलोभन देकर उसका वोट ले लीजिएगा, ऐसा नहीं हो सकता है। बेरोजगार राजनीतिक व्यक्ति अपनी रोजगार की खोज में निकला है।
वहीं, बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में हंगामा पर मंगल पांडेय ने कहा कि ऐसा लगता है कि सुनियोजित तरीके से इसे अंजाम दिया गया है। प्रशासन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। जांच करके ऐसे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।