लाइव सिटीज, पटना: बड़ी संख्या में परिचारक राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर इन परिचारकों ने गेट पर नारेबाजी की और थाली पीटकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
दरअसल, वर्ष 2012 में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी. परीक्षा भी आयोजित की गई थी. लेकिन, आज तक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया. सरकार से कई बार गुहार लगाने और छोटे-बड़े आंदोलनों के बावजूद जब समाधान नहीं निकला तो नाराज परिचारक अब सड़कों पर उतर आए हैं.
हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर परिचारकों ने गेट पर नारेबाजी की और थाली पीटकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.जदयू कार्यालय के बाहर मंगलवार को को सैकड़ों की संख्या में परिचारकों ने डेरा डाल दिया. इस दौरान ‘नियुक्ति दो, न्याय दो’ जैसे नारे गूंजते रहे. गुस्साए अभ्यर्थियों ने कहा कि वे पिछले 12 साल से सिर्फ आश्वासन सुन रहे हैं, लेकिन हकीकत में किसी को नौकरी नहीं मिली
हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया. काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया. लाठीचार्ज के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई प्रदर्शनकारी वहां से खदेड़ दिए गए.