HomeBiharलैंड फॉर जॉब स्कैम ; लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और...

लैंड फॉर जॉब स्कैम ; लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमानत

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को समन भेजकर 11 मार्च को पेश होने के निर्देश दिए थे. आज की सुनवाई में सभी आरोपियों की पेशी हुई जहां उन्हें जमानत दी गई.  

इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट के अनुसार 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में कार्यरत रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन और संपत्ति ट्रांसफर करवाई थी. ये घोटाला मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर समेत कई रेलवे जोनों में हुआ था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments