लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने पारिवारिक भूमि बंटवारे की जटिल और लंबी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। राज्य में आज से बंटवारा दाखिल-खारिज पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है, जिससे अब एक ही आवेदन में परिवार के सभी सदस्यों के नाम जमाबंदी कायम हो सकेगी।
इस नई व्यवस्था से आम रैयतों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यदि आवेदन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो नागरिक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003456215 पर कॉल कर जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
अब तक पारिवारिक जमीन के बंटवारे के बाद प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग दाखिल-खारिज के लिए आवेदन करना पड़ता था। इस प्रक्रिया में न केवल काफी समय लगता था, बल्कि राजस्व कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे और विवाद की स्थिति भी बनी रहती थी। नई व्यवस्था के तहत अब एक ही आवेदन में परिवार के सभी सदस्यों के नाम जमाबंदी कायम की जा सकेगी, जिससे प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और विवाद-मुक्त होगी।
सरकार का कहना है कि यह पोर्टल पूरी तरह ऑनलाइन और डिजिटल है, जिससे आम नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की स्थिति को भी पोर्टल पर ही ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। खास बात यह है कि इस व्यवस्था से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा, जहां भूमि विवाद आम समस्या रही है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पोर्टल को सरल भाषा और यूजर-फ्रेंडली डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। जरूरत पड़ने पर अंचल कार्यालयों में सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं, ताकि तकनीकी जानकारी न रखने वाले लोग भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें।
