लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अचानक पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही लालू यादव की तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाये जाने की खबर आ रही थी.
लेकिन, ताजा अपडेट के अनुसार लालू प्रसाद यादव को आननफानन में पटना के पारस हॉस्पिटल में ले जाया गया है. लालू यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार उनकी सेहत में अचानक गिरावट आई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इलाज के दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. बता दें, लालू यादव किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था. लेकिन, फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गयी है.