लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इन सभी सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में छह नवंबर को विधानसभा की 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन चुनाव तिथियों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर तंज कसा है। X अपने एक पोस्ट में लालू यादव ने कहा कि ‘छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!’
लालू की इस पोस्ट पर लोग बड़ी संख्या में पोस्ट कर रहे हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।हालांकि इस पोस्ट के कमेंट में बड़ी संख्या में लोगों ने लालू से चारा घोटाले को लेकर सवाल पूछा है। हालांकि कई लोगों ने राजद और लालू के समर्थन में भी पोस्ट किए हैं
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वोटिंग 2 चरणों में होगी। 6 और 11 नवंबर को मतदान और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।