HomeBiharवक्फ बिल पर लालू ने BJP को खूब सुनाया, कहा - संसद...

वक्फ बिल पर लालू ने BJP को खूब सुनाया, कहा – संसद में नहीं हूं, वरना …

लाइव सिटीज, पटना: राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल पास होने को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इधर लालू यादव ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि अगर वे संसद में होते तो केंद्र सरकार के खिलाफ अकेले ही काफी थे.

लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे लोकसभा में बोलते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ लालू यादव ने लिखा है कि ‘संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है.

लालू यादव ने कहा कि मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था.लालू यादव ने कहा कि सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं. यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments