लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से राजनीतिक दलों में खींचतान शुरू हो गई हैं. एनडीए और महागठबंधन के घटकदलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमने बीजेपी को अपनी मंशा बता दी हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्र कवि दिनकर की एक कविता को कोट करते हुए अपना राजनीतिक उद्देश्य बता दिया है
जीतनराम मांझी ने कहा कि चर्चाएं चल रही हैं, हमने अपनी मंशा बीजेपी को बता दी है. हमारे पार्टी को 10 साल हो गए हैं और हमारी पार्टी को मान्यता भी नहीं मिली.उन्होंने कहा कि जब मतदाता सूची जारी की जा रही थी, तब हमें शामिल नहीं किया गया. क्योंकि हम रिकॉग्नाइज्ड पार्टी नहीं है और हमको ये सब देखकर अपमानित महसूस हुआ.
उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि हमें इतनी सीटें चाहिए कि हम अपनी पार्टी को एक मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा दिलवा सकें. 10 तारीख को हमने पटना में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है, उसमें और चीज क्लियर होंगी. इस बैठक में हम अपनी स्ट्रेटजी लोगों के सामने रखेंगे.