HomeBiharजदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को, सीएम नीतीश लेकर ले...

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को, सीएम नीतीश लेकर ले सकते हैं अहम फैसले

लाइव सिटीज, पटना: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को होगी. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन सहित आने वाले समय में संगठन विस्तार सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक में पार्टी नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तमाम पदाधिकारियों के साथ ही लोकसभा का चुनाव जीते सभी सांसद मौजूद रहेंगे.

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छह महीने बाद हो रही है. इसके पहले 29 दिसम्बर 2023 जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. तब नाटकीय घटनाक्रम में ललन सिंह ने अचानक पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था. उनकी जगह खुद नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथों में ले ली थी. वहीं सीएम नीतीश के अध्यक्ष बनते ही एक बड़ा सियासी उलटफेर हुआ था और बिहार में महागठबंधन सरकार से जदयू ने अलग होकर फिर से एनडीए में जाने का फैसला लिया.

अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. जदयू ने लोकसभा चुनाव में 12 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी. पहले जदयू के 16 सांसद थे. सूत्रों के अनुसार पार्टी इस पर मंथन करेगी कि आखिर किन कारणों से सिर्फ 12 सीटों पर सफलता मिली. वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुटने को लेकर कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments